कार के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत

विकासनगर। एक आल्टो कार के खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वह हिमाचल का रहने वाला था। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि थाना कालसी को सूचना मिली कि कोटी मिनस मार्ग पर जामवा के पास एक अल्टो कार गहरी खाई में गिर गई है। उक्त सूचना पर थाना कालसी से पुलिस बल तथा चकराता से स्ष्ठक्रस्न की टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा राहत और बचाव कार्य प्रारंभ किया। कार में एक व्यक्ति सवार था, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। पुलिस टीम द्वारा मृतक के शव को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया। मृतक युवक की पहचान सुरेश कुमार पुत्र दौलत राम निवासी दुईनाल, भलाड़ू, शिमला, हिमाचल प्रदेश, उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों से संपर्क कर घटना के संबंध में जानकारी दी गई है। घटनास्थल राजस्व क्षेत्र होने के कारण शव को राजस्व पुलिस के सुपुर्द किया गया है।