कार की टंकी फुल कराकर बिना पैसे दिए भागा चालक
काशीपुर। कार का टैंक फुल करवाने एवं कार की डिग्गी में रखी केन फुल कराने के बाद कार चालक बिना पैसे दिये ही मौके से फरार हो गया। पंप पर काम कर रहे सेल्समैनों ने कार चालक को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी हत्थे नहीं चढ़ा। घटना पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पंपकर्मी ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
ग्राम रानी नांगल स्थित भगत किसान पेट्रोल पंप पर शनिवार देर रात एक व्यक्ति कार से तेल डलवाने पहुंचा। व्यक्ति ने सेल्समैन को कार का टैंक फुल करने की बात कही। उसके बाद उसने कार की डिग्गी में रखी केन में भी तेल फुल करवा लिया। सेल्समैन ने कार स्वामी को 6700 रुपये का बिल दिया। इसके बाद कार चालक मौका देख बिना पैसे दिये ही फरार हो गया। सेल्समैन ने कार का पीछा किया, लेकिन तब तक कार चालक मौके से फरार हो गया। रविवार को सेल्समैन अनिल कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसआई भगवान गिरी गोस्वामी ने बताया मामले की जांच की जा रही है।