कार जलाने के मामले में आरोपी पर मुकदमा

हरिद्वार(आरएनएस)। उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में यूकेडी नेता सुमित अरोड़ा की कार में आग लाने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। दो दिन पूर्व क्षेत्र की सत्यम विहार कालोनी निवासी यूकेडी नेता सुमित अरोड़ा की घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी गई थी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पूरा घटनाक्रम कैद हुआ था। सामने आया था कि यूकेडी नेता से विवाद के चलते राहुल बर्मन ने वारदात को अंजाम दिया है। अग्निकांड में कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर राहुल बर्मन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।