
अल्मोड़ा/द्वाराहाट: द्वाराहाट से लगभग 20 किलोमीटर दूरी पर मंगलवार की देर शाम जालली के पास अनियंत्रित होकर एक कार पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार दुर्घटना के घायल 11 वर्षीय बच्चे ने भी हायर सेंटर जाने से पूर्व रात्रि में ही दम तोड़ दिया। बच्चे के पिता और चाचा की मौत पहले ही हो चुकी थी, जबकि मां दुर्घटना के दौरान कार से छिटक गईं। उन्हें अधिक चोटें नहीं आईं।
आपको बता दे की डहल गांव में चाचा की लड़की के विवाह समारोह में शामिल होने कार से गांव आ रहे देवेंद्र सिंह बोरा, भूपेंद्र सिंह बोरा, कविता बोरा और पारस कार में सवार होकर आ रहे थे। रानीखेत पार करने के बाद गांव से कुछ मीटर पहले ही कार अनियंत्रित होकर पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में देवेंद्र और भूपेंद्र की पहले ही मौत हो चुकी थी जबकि 11 वर्षीय पारस गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे राजकीय अस्पताल रानीखेत और फिर यहां से एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया गया। उप राजस्व निरीक्षक इसरार अहमद ने बताया कि भवाली के पास जाते ही बच्चे ने भी दम तोड़ दिया। दुर्घटना से पूरे डहल गांव में मातम का माहौल है। कविता बोरा के सम्मुख दुखों का पहाड़ खड़ा हो गया है, हालांकि लोग उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। देवेंद्र और भूपेंद्र दोनों सगे भाई थे।
(रिपोर्ट मनीष नेगी, द्वाराहाट)