कार दुर्घटना में एक युवक की मौत, दो घायल

रूड़की। कार सवार तीन युवक सडक़ दुर्घटना में घायल हो गए। जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं जबकि हादसा थाना गंगनहर क्षेत्र के रसूलपुर गांव के निकट हुआ। हादसे को लेकर कुमराडी गांव में शोक की लहर है। दोनों घायलों की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव कुमराडी निवासी एहतेशाम पुत्र वहीद अपने दो साथियों ग्राम लहबोली निवासी शहजाद पुत्र मुरसलीन तथा मंजूर पुत्र यूनुस के साथ कार में सवार होकर देहरादून जा रहा था। सूत्रों ने बताया कि तीनों युवक देहरादून में ही काम करते हैं तथा होली के कारण वह घर पर आए हुए थे। होली का त्योहार समाप्त होने के बाद वह वापस देहरादून लौट रहे थे। बताया गया है कि थाना गंगनहर क्षेत्र में ग्राम रसूलपुर के निकट उनकी कार पहुंची तभी दूसरी ओर से सडक़ क्रॉस कर तेज रफ़्तार से आई एक कार से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में तीनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एहतेशाम पुत्र वहीद निवासी कुमराडी की की मौत हो गई जबकि शहजाद व मंजूर गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। सूचना पर गंग नहर पुलिस मौके पर पहुंची उनके द्वारा घायलों को उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर अहतेशाम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद दोनों गांवों में शोक की लहर है। कुमराडी गांव के सैकड़ों लोग रुडक़ी स्थित शवगृह के बाहर जमा हैं जबकि लहबोली गांव के भी काफी संख्या में लोग अस्पताल में मौजूद हैं।


Exit mobile version