कार दुर्घटना में एक घायल, दूसरे युवक की मौत, शव परिजनों को सौंपा
विकासनगर। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार देर रात को हरटाड़-पटियुड गांव मार्ग पर हरटाड के समीप एक कार गहरी खाई में गिर जाने जाने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोग युवकों को खाई से निकालकर त्यूणी सीएचसी ले गये। जहां एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दुर्घटना में घायल दूसरे युवक का उपचार किया जा रहा है। मृतक के शव का पंचनामा पोस्ट मार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बुधवार देर रात को हरटाड़ गांव निवासी विनोद 41 पुत्र पाम सिंह व गजपाल पुत्र आत्माराम किसी कार्य से हरटाड़ गांव से पटियुड गांव किसी कार्य से अपनी कार पर सवार होकर जा रहे थे। हरटाड़ से कुछ आगे निकलने के बाद अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी। कार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गये। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को सूचना देने के साथ ही घायलों को खाई से बाहर निकालकर सडक़ पर पहुंचाया। इसके बाद निजी वाहन से दोनों घायलों को पीएचसी त्यूणी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने विनोद पुत्र पाम सिंह को मृत घोषित किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र राणा ने बताया कि घायल गजपाल की हालत खतरे से बाहर है। जिसका उपचार किया जा रहा है। उधर मौके पर पहुंचे तहसीलदार पूरण सिंह तोमर राजस्व उपनिरीक्षक सुरेंश चंद जिनाटा ने बताया कि मृतक के शव का गुरुवार को पंचनामा पोस्ट मार्टम करने के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है।