कार क्रास करने पर हुए विवाद में मारी गोली
देहरादून। अनारवाला जोहड़ी रोड पर संकरे स्थान पर आमने सामने से कार क्रास करने हुए विवाद में एक कार सवार को गोली मार दी गई। एक गोली घायल के घुटने को छूती हुई निकली और दूसरी उसे पेट में लगी। गंभीर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली मारने के बाद मौके से भागे आरोपी को मसूरी रोड से पुलिस ने दबोच लिया। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि घटना शनिवार रात करीब 11:30 बजे की है। कार में अंश भाटिया निवासी किशनगर चौक, रोहन सिंह समेत चार लोग सवार थे। वह मसूरी से किशनगर चौकी तरफ जा रहे थे। दूसरी कार में हिमांशु गौड़ निवासी माजरा, पटेलनगर सवार था। दोनों कार का अनारवाला-जोहड़ी रोड पर संकरी रोड पर आमना सामना हुआ। यहां कार पीछे करने को लेकर दोनों कार चालकों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस दौरान कार में अकेले हिमांशु गौड़ ने लाइसेंसी पिस्टल निकाला और उससे अंश भाटिया पर फायर किए। एक गोली अंश के पेट में लगी। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत केस दर्ज कर उसे मसूरी रोड पेट्रोप पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और चार खोके बरामद किए। पुलिस मुताबिक दोनों कारो में सवार लोग प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। आरोपी का लाइसेंस निरस्त करने के लिए पुलिस डीएम को रिपोर्ट भेजेगी।