पहले युवक पर सूजे से किए वार, भागने के प्रयास में दूसरे युवक को रौंदा

रुद्रपुर(आरएनएस)। पुराने विवाद के चलते कार चालक ने एक युवक पर सूजे से दो वार किए। शोर-शराबे के बाद भागने के प्रयास में आरोपी ने एक अन्य युवक को रौंद डाला। इस घटना में दोनों युवक घायल हो गए। दोनों को सीएचसी में भर्ती किया। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आरोपी पर केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। सागर कुमार पुत्र शशि सागर निवासी पुरानी गल्ला मंडी पंत मार्केट स्थित फ्रेंड कलेक्शन रेडीमेट गारर्मेंट की दुकान पर काम करता है। बुधवार को वह साइकिल से किसी काम से पुरानी अस्पताल रोड पर गया था। यहां उसकी बाइक एक कार से टकरा गई। कार सवार युवक ने गुस्से में उसके साथ मारपीट करने का प्रयास किया, लेकिन लोगों के समझाने पर वह चला गया। इसी खुन्नस के चलते गुरुवार रात कार सवार युवक फ्रेंड कलेक्शन पहुंचा और सागर कुमार को दुकान के बाहर बुलाकर उसे जबरन कार में बैठाने लगा। सागर ने विरोध करते हुए अपने बड़े भाई कृष्णा को बुला लिया। कृष्णा के हस्तक्षेप करने पर आरोपी कार चालक ने कृष्णा पर बर्फ तोड़ने वाले सूजे से दो वार कर दिए। जोकि कृष्णा के पेट के निजले हिस्से और कमर पर लगे और खून बहने लगा। शोर-शराबा होने पर आरोपी ने कार भगाने का प्रयास करते हुए सामने से आ रहे विनीत नामक युवक को रौंद डाला। इस घटना में विनीत के पैर में चोट लगी। इस दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल गन गया। दोनों घायलों को सीएचसी लाया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version