10/04/2022
कार बेचने के नाम पर 1.41 लाख ठगे
काशीपुर। मोहल्ला गुजरातियान निवासी अनिल कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसने सोशल मीडिया पर अल्टो कार खरीदने की आर्मी कैंट आगरा निवासी गोपाल कृष्ण शिखर से बात की थी। आरोप है कि युवक से एक लाख 41 हजार रुपये की रकम जमा करा ली गई। गोपाल ने मोबाइल पर कहा कि गाड़ी की कीमत छोड़कर बाकी धनराशि गाड़ी घर पर छोड़ने के बाद उसको वापस कर दी जाएगी। कई दिन बीतने के बाद भी उसने कार नहीं पहुंचाई। न ही रकम वापस की है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।