कार बेचने के नाम पर 48 हजार रूपए ठगे

ऋषिकेश। फौजी बनकर कार बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से 48 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रकम वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। राजेश गुप्ता पुत्र सतपाल गुप्ता निवासी कृष्णानगर कॉलोनी ऋषिकेश ने पुलिस को तहरीर में बताया कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक फौजी ने कार बेचने की पोस्ट डाली थी। कार खरीदने का मन बनाया तो कथित फौजी से सोशल मीडिया पर ही संपर्क करते हुए मोबाइल पर बात होनी शुरू हो गई। सौदा तय होने पर कार की डिलीवरी करने से पहले ही फौजी बने साइबर अपराधी ने धीरे-धीरे करके अपने खाते में करीब 48 हजार रुपये जमा करा लिए। जब तय समय में कार की डिलीवरी नहीं मिली तो राजेश गुप्ता ने अपनी रकम वापस मांगनी शुरू की। जिसके बाद से संबंधित ने फोन उठाना बंद कर दिया। कुछ दिन तक फोन नहीं उठने के बाद मोबाइल नंबर स्विच ऑफ हो गया। जिसके बाद राजेश गुप्ता को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अपनी रकम वापस दिलाने की मांग की है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version