कॉपरेटिव सोसायटी पर लगाया मनमानी करने का आरोप

देहरादून। भैरव सेना ने उत्तराखंड में कार्य कर रही एक गैर सरकारी कॉपरेटिव सोसायटी पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। बुधवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता में दावा किया गया कि सोसायटी प्रदेशभर में स्थित अपनी शाखाओं को बंद करने की तैयारी कर रही है। भैरव सेना के मंत्री भूपेंद्र भट्ट ने बताया कि सोसायटी में कार्यरत कर्मचारियों से संपर्क करने पर केवल कोरा आश्वासन दिया जा रहा है। उनका कहना है कि व्यापारियों ने कोरोनाकाल जैसी कठिन परिस्थितियों में अपनी मेहनत की कमाई का पैसा सोसायटी में जमा करवाया। अब जब रकम लौटाने की बारी आई तो कंपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है। उन्होंने कहा कि यदि जिला प्रशासन और सरकार के स्तर से इस कंपनी के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो भैरव सेना के पदाधिकारी 29 दिसंबर को गांधी पार्क के बाहर पीड़ितों के साथ धरने पर बैठेंगे। संगठन अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा कि यदि पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं मिला तो संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगा। इस दौरान गिरीश डालाकोटी, स्वामी मुकुंद कृष्णदास, संजीव पयाल, रेखा पांडेय, विक्रम सजवाण, राजेन्द्र कौर, राकेश चमोली, सायरा बानो, महेन्द्र सिंह, उमा बिष्ट, निशा पाल, पाल, दीपक पांडेय, विवेकानंद आदि मौजूद थे।