19 दिन बाद भी नहीं हो सका हत्याकांड का खुलासा

चम्पावत। वीरांगना भागीरथी हत्याकांड का 19 दिन बीतने के बाद भी खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि पुलिस मामले का शीघ्र खुलासे का दावा कर रही है। बावजूद इसके पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी है। बीते 14 मार्च को बिचई के पास हाईवे किनारे 83 वर्षीय भागीरथी देवी शव मिला था। महिला के गले, नाक और कान के जेवर गायब मिले थे। परिजनों और स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई थी। जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा किया गया। कुछ दिन पूर्व मामले के खुलासे को लेकर ग्रामिणों ने सीएम कैंप कार्यालय में धरना-प्रदर्शन भी किया। बावजूद इसके पुलिस के हाथ अभी भी खाली ही हैं। पुलिस हत्यारों का सुराग लगा पाने में नाकामयाब साबित हो रही है। जांच अधिकारी एसएसआई बची सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया है। बताया कि शीघ्र हत्याकांड का पर्दाफाश किया जाएगा।


Exit mobile version