25/12/2022
कार व डंपर की भिड़ंत में एक चोटिल

रामनगर। रामनगर-हल्द्वानी मार्ग दाबका पुल के पास आमने सामने कार और डंपर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। शुक्रवार की रात दाबका पुल के पास कार और डंपर की की टक्कर हुई है। जिसमें कार सवार चोटिल हुआ है। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि एक डंपर रामनगर की से उपखनिज लेकर आ रहा था। तभी हल्द्वानी की तरफ से आ रही कार भिंडंत हो गई। बताया कि डंपर हादसे के बाद सड़क पर पलट गया। कार सवार एक युवक को चोट आई है। हालांकि उसके परिजन उसे अन्य अस्पताल में ले गए हैं।