कार और डीसीएम की टक्कर, कार चालक की मौके पर ही मौत

हरिद्वार। हरिद्वार जिले के धनोरी-इमलीखेड़ा मार्ग पर कार और डीसीएम की टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक डीसीएम चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने चालक के शव को कार से बाहर निकाला। थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने बताया कि कार चालक शिव कुमार अपने सुसराल सहारनपुर से वापस घर गुमानिवाली ऋषिकेश लौट रहा था, लेकिन रास्ते में उसके वाहन की टक्कर डीसीएम के साथ हो गई। युवक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। वहीं, डीसीएम को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भिजवा दिया है।


Exit mobile version