अपनों से शिकस्त खाए “महाराजा” अब भगवा की शरण में..

चंडीगढ़।  पंजाब की राजनीति में बड़ा धमाका हुआ है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज भाजपा में शामिल हो गए हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह को नरिंद्र सिंह तोमस और किरण रिजिजू ने पार्टी में शामिल करवाया। कैप्टन अमरिंदर सिंह कई पूर्व विधायकों व अपने बेटा व बेटी सहित भाजपा में शामिल हुए हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी पार्टी पीएलसी को बीजेपी में विलय करेंगे।
स्टेज पर कैप्टन अमरिंदर सिंह, नरिंद्र सिंह तोमर, किरण रिजिजू,  सुनील जाखड़ सहित पूर्व डिप्टी स्पीकर अजायब सिंह भट्टी, पूर्व सांसद अमरीक सिंह आलीवाल, केवल सिंह, पूर्व विधायक प्रेम मित्तल, हरचंद कौर, हरजिंदर ठेकेदार, बलबीर रानी सोढ़ी,पंजाब महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रणिंदर सिंह,  बीबा जया इंदर कौर, निर्वाण सिंह, कमलजीत सेनो और फरजाना आलम मौजूद रहीं।  नरिंद्र सिंह तोमस और किरण रिजीजू ने कैप्टन सहित सभी विधायकों पार्टी में शामिल किया है। पंजाब भाजपा प्रधान अश्वनी शर्मार भी इस दौरान शामिल रहे। साथ ही कैप्टन अपनी नवगठित पार्टी पीएलसी का केंद्र की सत्ताधारी पार्टी में विलय भी करेंगे।
इस दौरान नरिंद्र सिंह तोमर ने कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके साथियों का पार्टी में स्वागत किया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 80 साल की उम्र में दूसरी पारी शुरू की है। इस दौरान कई पूर्व कांग्रेसी विधायक भी शामिल हुए। कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी के कई उम्मीदवार भी शामिल हुए। इसके अलावा इस दौरान कैप्टन के खासमखास सुनील जाखड़ आदि शामिल रहे।

शेयर करें..