कैंटर से टकराने के बाद बस से भिड़ी कार, बाल-बाल बचे यात्री

रुद्रपुर(आरएनएस)।   टांडा रोड पर संजय वन के पास रविवार को ओवरटेक के चलते एक कार पहले कैंटर से टकराई और इसके बाद अनियंत्रित होकर हरियाणा रोडवेज की बस से भिड़ गई। इस दौरान एयरबैग खुलने से कार सवारों को चोट नहीं आई। वहीं कैंटर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर रुक गया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस के मुताबिक, हल्द्वानी निवासी एक युवक रविवार शाम कार से अपने पिता के साथ रुद्रपुर आ रहा था। इस दौरान वह टांडा रेंज संजय वन के पास पहुंचा। यहां ओवरटेक करने के दौरान सामने की ओर से आ रहे एक कैंटर के पीछे का हिस्सा उसकी कार से टकरा गया। हादसे में कैंटर और कार दोनों अनियंत्रित हो गए। इस दौरान कार सामने से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस से टकरा गई। इस बीच बस ने ब्रेक लगा लिए और कार के एयरबैग खुल गए। गनीमत रही कि हादसे में कार और बस में सवार लोगों को चोट नहीं आई। बस में 11 यात्री सवार थे। इस बीच कैंटर सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर रुक गया। इधर, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली। थाना पंतनगर प्रभारी सुंदरम शर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना पर एसआई राजेंद्र पंत मौके पर गए थे। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। प्रथमदृष्ट्या ओवरटेक के चलते हादसा होने की आशंका जताई गई है। हादसे के बाद कार चालक ने बस और ट्रक में जो नुकसान हुआ, उसे ठीक कराने की बात कही है। मामले में अगर किसी पक्ष की ओर से तहरीर आएगी तो पुलिस कार्रवाई करेगी।


Exit mobile version