कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

काशीपुर। सीएनजी कैंटर में लगी आग के बाद 96 घंटों से ट्रांसफार्मर के पास पड़े दुर्घटनाग्रस्त कैंटर को रविवार को पुलिस ने वहां से उठाकर अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही विद्युत विभाग की ओर से दी गई तहरीर के बाद कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। बुधवार देर रात काशीपुर से हल्द्वानी की ओर जा रहा सीएनजी गैस के सिलेंडरों से भरा कैंटर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से जा टकराया था जिसमें कैंटर व ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी। वहीं विद्युत विभाग के अवर अभियंता प्रवीण प्रताप सिंह की तहरीर के बाद पुलिस ने सड़क किनारे पड़े क्षतिग्रस्त कैंटर को क्रेन की मदद से उठाकर अपने कब्जे में ले लिया। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों की तहरीर पर कैंटर चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है और कैंटर को कब्जे में लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।