कनाडा भेजने के नाम पर 18 लाख की ठगी का केस दर्ज

रुद्रपुर(आरएनएस)। घासमंडी निवासी एक युवक पर कनाडा भेजने के नाम पर 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम भमरौला निवासी कमलदेव तिवारी पुत्र कुंवर तिवारी ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी मेट्रोपोलिस सिटी निवासी शिखा राणा पुत्री ओमवीर सिंह से जान पहचान थी। वर्ष 2021 में शिखा ने घासमंडी निवासी गौरव सिंह पुत्र सेवा सिंह से मिलवाया। इस दौरान गौरव सिंह ने उनके बेटे अभिषेक को 20 लाख रुपये का खर्चा बताकर कनाडा भेजने का आश्वासन दिया। इस पर विश्वास कर 10 मई 2021 को उन्होंने 13 लाख रुपये गौरव के बताए खाते में डाल दिए। इसके बाद भी अलग-अलग तारीखों पर गौरव को 5 लाख रुपये दिए गए। आरोप है कि गौरव ने उनके बेटे के फर्जी कागजात तैयार कर उनको दिए। इसका पता चलने पर गौरव मामले को लेकर टाल-मटोल करने लगा। आरोप है कि रकम वापस मागने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। 3 नवंबर 2023 को रुद्रपुर कोतवाली और 4 नवंबर को एसएसपी को शिकायती पत्र दिया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी गौरव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Exit mobile version