कैंपस के विरोध में छात्रों का क्रमिक अनशन शुरू

पिथौरागढ़। एलएसएम महाविद्यालय को कैंपस बनाने के विरोध में छात्रों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय को कैंपस का दर्जा देना छात्र-छात्राओं के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने शासन-प्रशासन से महाविद्यालय को पूर्व की तरह संचालित करने व कैंपस के लिए अलग से महाविद्यालय खोलने की मांग उठाई है। मंगलवार को छात्र एलएसएम महाविद्यालय में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और बाद में छात्र धरने में बैठ गए। पहले दिन छात्र गौरव चंद्र पंत, दलीप, नितिन उप्रेती, जीवन कुमार, मगलेश, राकेश, महेश धरने में बैठे। उन्होंने कहा महाविद्यालय को कैंपस बनाना सीमांत के छात्र-छात्राओं के हित में नहीं है। कैंपस बनने से यहां सीमित छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकेंगे। ऐसे में सैकड़ों छात्र-छात्राओं को प्रवेश के लिए दर-दर भटकना होगा। अगर कैंपस बनाना है तो एलएसएम को छोड़कर अलग से महाविद्यालय बनाया जाए और उसी में कैंपस का संचालन किया जाए। छात्रों ने कहा लंबे समय से वे अपनी कैंपस संचालन के लिए अलग से महाविद्यालय खोलने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई पहल नहीं हो रही है। उन्होंने कहा जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मान जाती तो आंदोलन में डटे रहेंगे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version