कैंपर वाहन दुर्घटना में महिला की मौके पर मौत, 6 घायल

नई टिहरी। बीती देर शाम को थत्यूड़ थाने के तहत अगयारना के काड्ई जाख मोटर मार्ग पर एक बोलेरो कैंपर वाहन सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर मौत हुई है। जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। पुलिस की मीडिया सेल ने दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से निकाले गये घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी थत्यूड़ इलाज के लिए भेजा गया। स्थानीय लोगों की मदद से बोलेरो कैंपर को रास्ते से हटाकर यातायात सुचारू किया गया। दुर्घटना में प्रिया असवाल (26) पत्नी जगत सिंह असवाल निवासी ग्राम कांडा जाख थाना कैंपटी की मौके पर ही मौत हुई है। घायलों में सभी थाना क्षेत्र कैंपटी से रीमा (18) पुत्री रणदीप निवासी ग्राम मथौली, शिवानी (17) पुत्री त्रिलोक सिंह निवासी कांडा जाख, सुनील (15) पुत्र रणदीप निवासी ग्राम मथौली, मनीष (15) पुत्र सुंदर सिंह निवासी ग्राम कांडा जाख, पायल (16) पुत्री प्रताप सिंह निवासी कांडा जाख व जसपाल (24) पुत्र बलबीर सिंह निवासी ग्राम कांडा जाख शामिल रहे। जिनका इलाज सीएचसी थत्यूड़ में चल रहा है। बताया गया है कि इस वाहन में पंद्रह से बीस लोग सवार थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!