कैंप में कार्ड बनाने नहीं पहुंचे अधिकारी, ग्रामीण नाराज

चमोली। किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने के कैंप में लीड बैंक सहित पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग एवं डेयरी पालन के अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की है। ग्राम प्रधान ने कहा कि कैंप में बैंक के अधिकारियों के न पहुंचने की शिकायत सीडीओ से की जाएगी। बता दें कि सोमवार को थराली विकासखंड के गेरुड ग्राम पंचायत में मुख्य विकास अधिकारी चमोली द्वारा पीएम किसान लाभार्थियों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने हेतु पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, दुग्ध उत्पादक एवं लीड बैंक अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया था। लेकिन इस कैंप में लीड बैंक सहित पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे। मात्र उद्यान विभाग के अधिकारी ही पहुंच सके। जिस कारण लाभार्थियों के क्रेडिट कार्ड नहीं बन पाये। अधिकारियों के न पहुचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की है। गेरुड के ग्राम ग्राम प्रधान डॉ. जगमोहन सिंह रावत ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आयोजित किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने के कैंप में उद्यान विभाग के अधिकारी पहुंच पाए ग्रामीण बड़ी संख्या में दोपहर तक अधिकारियों एवं बैंक अधिकारियों के पहुंचने का इंतजार करते रहे लेकिन कोई भी नहीं पहुंच पाया। जिस कारण ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।