
भारत में 28 दिसम्बर को 9,195 कोविड मामले सामने आए जो तीन हफ्ते में सबसे अधिक नए मामले थे
नई दिल्ली। कैंब्रिज ट्रैकर की एक रिपोर्ट के अनुसार अबसे कुछ दिनों के अंदर भारत में कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा सकती है। यह तेज लेकिन शार्ट टर्म वायरस की लहर में प्रवेश कर सकता है क्योंकि भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट को लगभग 1.4 बिलियन की भीड़ वाले देश से होकर गुजरना है।
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में जज बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर पॉल कट्टूमन, जिन्होंने एक कोविड -19 इंडिया ट्रैकर विकसित किया है उन्होंने एक ईमेल में लिखा, “यह संभावना है कि भारत दैनिक मामलों में विस्फोटक बढ़ोतरी देखेगा लेकिन यह कम समय के लिए होगा।”
उन्होंने कहा, “कुछ दिनों में नए वैरिएंट के मामले बढ़ने लगेंगे, संभवतः इस सप्ताह के अंदर,” उन्होंने कहा कि यह अनुमान लगाना मुश्किल था कि रोजाना के मामले कितने ज्यादा हो सकते हैं।
भारत के लिए कोविड ट्रैकर बना कर रख रहे नजर
कट्टूमन और उनकी टीम इंडिया कोविड ट्रैकर के डेवलपर्स, पूरे भारत में संक्रमण दर में तेज बढ़ोतरी देख रहे हैं। ट्रैकर ने 24 दिसंबर के नोट में छह राज्यों को “महत्वपूर्ण चिंता” के रूप में स्पॉटलाइट किया, जिसमें नए मामलों की वृद्धि दर 5% से अधिक थी। ट्रैकर के अनुसार यह 26 दिसंबर तक 11 भारतीय राज्यों में फैल गया।
भारत में बुधवार 28 दिसम्बर को 9,195 कोविड मामले सामने आए जो कि तीन हफ्ते में सबसे अधिक नए मामले थे। भारत में अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 480,592 है। देश पहले से ही एक और बड़े पैमाने पर कोरोना को रोकने के लिए कमर कस रहा है, हालांकि अब तक ओमिक्रॉन के कुल 781 मामले ही सामने आए हैं।
बढ़ते हुए कोरोना के मामलों और भारत में तीसरी लहर से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्र से लेकर राज्य सरकारें सतर्क हैं। कई राज्यों में रात्रि कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है तो वहीं कोविड के टीकाकरण में भी तेजी लाई जा रही है।






