केबल बिछाने के काम में लगे मजदूरों का सत्यापन नहीं करने पर लगा जुर्माना

अल्मोड़ा/दन्या। दिनाॅक 23 मार्च को थानाध्यक्ष दन्या संन्तोष देवरानी द्वारा अभिराम मिश्रा पुत्र रामान्न्द मिश्रा निवासी- पिथौरागढ़ द्वारा दन्या पनार रोड में ओएफसी केबल बिछाने के कार्य में कार्यरत मजदूरों का सत्यापन न कराये जाने पर पुलिस अधिनियम 83 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 5000 रूपये का जुर्माना जमा करवाकर सभी मजदूरों का सत्यापन कराने हेतु कहा गया।

error: Share this page as it is...!!!!