कहाँ गया कैबिनेट बैठक का निर्णय, अतिथि शिक्षकों में नाराजगी, आंदोलन की तैयारी

देहरादून। सरकार द्वारा अतिथि शिक्षकों के सुरक्षित भविष्य को लेकर कोई निर्णय नहीं लिये जाने से अतिथि शिक्षकों में भारी नाराजगी है। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि दोनों कैबिनेट बैठक में अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त नहीं माने जाने के निर्णय की चर्चा चली। कुछ मीडिया में यह खबर छपने के बाद अतिथि शिक्षकों में सुरक्षित भविष्य को लेकर उम्मीद जगी किन्तु धामी सरकार की पहली कैबिनेट की तरह 6 दिसम्बर की कैबिनेट में भी पद रिक्त नहीं माने जाने का निर्णय केवल हवाई साबित हुआ। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष आशीष जोशी ने कहा कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 6 दिसम्बर को अतिथि शिक्षकों के सुरक्षित भविष्य को लेकर कोई निर्णय सरकार द्वारा नहीं लिया गया। जिससे अतिथि शिक्षक खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। क्योंकि दोनों बार अतिथि शिक्षकों के सुरक्षित भविष्य को देखते हुए पद रिक्त नहीं माने जाने की खबरे आयी किन्तु कुछ दिन बाद ही यह खबर भी हवाई प्रतीत हो रही है। जिससे अतिथि शिक्षकों में भारी आक्रोश है। आशीष जोशी ने कहा कि अतिथि शिक्षकों की भावनाओं के साथ खेला जा रहा है। जिससे आक्रोशित होकर समस्त अतिथि शिक्षकों ने सड़क पर उतरने का मन बना लिया है। इसी कड़ी में सरकार को याद दिलाने के लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!