2025 तक राज्य में खत्म हो जाएगा कुपोषण : रेखा आर्या

हल्द्वानी। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या का कहना है कि राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष 2025 तक प्रदेश में कुपोषण खत्म हो जाएगा। सरकार इसके लिए जरूरी कदम उठा रही है। रविवार को आंगनबाड़ी केंद्र देवपुर कुरिया में राष्ट्रीय पोषण दिवस के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उन्होंने 20 महालक्ष्मी, 08 गोद भराई, 10 स्वच्छता किट एवं सिलाई प्रशिक्षण के 300 प्रमाण पत्र महिलाओं को दिए। कार्यक्रम की शुरुआत में कैबिनेट मंत्री ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान विभाग द्वारा प्रकाशित अभिप्रेरणा पुस्तक का विमोचन भी किया गया। मंत्री ने राज्य आन्दोलन के शहीदों को याद कर कहा कि कहा कि कुपोषण से लड़ने के लिए बच्चों को पोषण आहार दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत महिलाओं को प्रथम बच्चे के जन्म पर 5 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। जिले में 6000 महिलाओं को महालक्ष्मी किट प्रसव के बाद दिए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रजत जयन्ती समारोह तक राज्य में लैंगिक अनुपात भी बराबर हो जाएगा।