कैबिनेट मंत्री धन सिंह ने किया बीज बम अभियान का आनलाइन शुभारंभ

देहरादून। जड़ी बूटी एग्रो संस्थान(जाड़ी) के बीज बम अभियान का सोमवार को कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह ने अपने आवास से आनलाइन शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पौधे लगाने से जहां पर्यावरण बचेगा वहीं मानव और वन्यजीव संघर्ष भी रुकेगा। उन्होंने संस्था के संस्थापक द्वारिका प्रसाद सेमवाल की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से शिक्षा विभाग भी इस अभियान से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 40 लाख छात्र छात्राएं दो दो बीज बम बनाए और जंगलों में डाले तो अभियान को मजबूती मिलेगी। इससे मानव और वन्य जीवों के बीच बढ़े संघर्ष में कमी आएगी। उन्होंने सभी स्कूलों, विश्वविद्यालयों को अभियान से जुड़कर 15 जुलाई तक बीज बम अभियान सप्ताह को मनाने के निर्देश दिए। द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने बताया कि 15 जुलाई तक बीज बम अभियान चलाया जाएगा। जिसमें 18 राज्यों के साथ नेपाल, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, बंग्ला देश के लोग बीज बम अभियान से जुड़े हैं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविंद दरमोड़ा ने किया। जबकि इस दौरान प्रो. यतीश वशिष्ठ, वेदव्रत शर्मा, पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा सुरेश भट्ट, अध्यक्ष राज्य सहकारी संघ मातवर सिंह, गंगा बहुगुणा, वीरेंद्र वशिष्ठ और संजय बलोदी आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!