10/12/2022
मानवाधिकार के मूल्यों में ही स्वतंत्रता निहित है: अग्रवाल

ऋषिकेश। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मानवाधिकार के मूल्यों में ही स्वतंत्रता निहित है। इसके सुनिश्चित होने पर ही न्याय को संभव बनाया जा सकता है। शनिवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में विश्व मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की आमसभा ने 10 दिसंबर 1948 को मानवाधिकार घोषणापत्र को अपनाया था। इसमें दुनिया में किसी लिंग, रंग, धर्म, जाति, भाषा, राजनीति या अन्य विचारधारा, राष्ट्रीय या सामाजिक मूल के, जन्म, सम्पत्ति या किसी अन्य भेदभाव के बिना प्रत्येक व्यक्ति को मानव होने के नाते अधिकार दिए गए हैं। मौके पर शम्भू पासवान, दाताराम नौटियाल, अमन कुकरेती, नितिन शर्मा, दीपक नेगी, रवि थपलियाल, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।