कैब में छूट गया एक करोड़ के गहनों से भरा बैग, पुलिस ने खोज निकाला

ग्रेटर नोएडा (आरएनएस )।  ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक होटल में बेटी की मेहंदी की रस्म में पहुंचे एनआरआई का आभूषण से भरा हुआ बैग कैब में छूट गया। उनकी बेटी की शादी आगामी दिनों में है। वह वर्तमान में स्विट्जरलैंड में रहते हैं, अभी वहां से गुरुग्राम आये थे।
पुलिस ने चार घंटों में खोज निकाला
गुरुग्राम से कैब में सवार होकर बुधवार रात वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित होटल में पहुंचे। कैब से उतरने के बाद  होटल में गए। इसके बाद उन्हें पता चला कि आभूषणों से भरा बैग उनका कैब में ही रह गया है द्य
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने कड़ी मशक्कत के बाद कैब चालक को गुरुग्राम से ढूंढ निकाला और कैब में छूटे बैग को वापस दिलाया।
बैग वापस मिलने के बाद पीडि़त ने पुलिस के कार्य की सराहना की। बैग में एक करोड़ के आभूषण थे।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट शादी में शामिल होने आए हृक्रढ्ढ व्यक्ति का लगभग 01 करोड़ से अधिक कीमत की ज्वेलरी से भरा बैग उबर कैब में भूलवंश रह गया था जिसकी सूचना थाना बिसरख पुलिस को मिलते ही मात्र 04 घंटे के अंदर अथक प्रयास कर शत प्रतिशत ज्वेलरी से भरे बैग को सुपुर्द किया गया।


Exit mobile version