बस सेवा शुरू करने की मांग

चमोली। देवाल विकासखंड के घेस, हिमनी, बलाण के लिए सडक़ बन गई है। इस पर छोटे वाहन भी चल रहे हैं। सडक़ का डामरीकरण भी हो गया है। पर, आरअीओ से सडक़ पास नहीं होने से यहां अभी बस सेवा शुरू नहीं हो पाई है। पूर्व कैप्टैन केशर सिंह बिष्ट ने मंडलायुक्त गढ़वाल मंडल पौड़ी को भेजे गए ज्ञापन कहा कि सडक़ पर व्यासायिक भारी वाहन, पोकलैड़ मशीनों का आवागमन शुरू हो गया है। लेकिन आम लोगों की आवाजाही के लिए इस पर अभी बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सडक़ को जल्द आरटीओ से स्वीकृति दिलाने की मांग की है। बताया कि कोविड के चलते लंबे समय से सडक़ सुरक्षा की बैठक नहीं हो पाई है, इससे नई बनी सडक़ पर वाहनों के संचालन की अनुमति नहीं मिली है। ग्रामीणों ने इस सडक़ पर बस सेवा शुरू करने की मांग की है।

शेयर करें..