Site icon RNS INDIA NEWS

बस से हाथ बाहर निकलने पर यात्री के हाथ में लगी चोट

बागेश्वर(आरएनएस)। चलती बस से हाथ बाहर निकालना एक बाराती को भारी पड़ गया। उसका हाथ पहाड़ी से टकरा गया। हादसे में वह बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। अल्मोड़ा जिले के जोशीखोला निवासी 32 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र मोहन केएमओयू की बस में सवार थे। यह बस बारात लेकर आ रही थी। वह बस की खिड़की से हाथ डालकर बैठे थे। काफलीगैर के समीप मोड़ पर दूसरे वाहन को पास देते समय उनका हाथ पहाड़ी से टकरा गया। हाथ रगड़ने से मांस पूरी तरह फट गया और खून बहने लगा। इससे बस में बैठे अन्य बारातियों में हड़कंप मच गया। घायल को जिला अस्पताल लाया गया। डॉ. गिरीजा शंकर जोशी ने बताया कि घायल की नस और हड्डी बच गई। हाथ का ऑपरेशन किया जाएगा। घायल के परिजनों को सूचना दी गई है। मालूम हो कि सभी बसों में लिखा रहता है, चलती बस से शरीर का कोई अंग बाहर न निकालें।


Exit mobile version