पुरानी पेंशन बहाली की मांग को काला फीता बांधकर किया प्रदर्शन

बागेश्वर। विभिन्न संगठनों की देशव्यापी हड़ताल को शिक्षक-कर्मचारियों ने भी समर्थन दिया। उन्होंने सरकार की नई पेंशन स्कीम का विरोध किया। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बांह में काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आलोक पांडेय और प्रदेश संयोजक मिलिंद बिष्ट ने कहा कि नई पेंशन योजना में कर्मचारियों की अनदेखी की गई है। उनकी पेंशन को बाजार के हवाले कर दी गई है। जिससे कर्मचारियों को सेवाकाल के बाद भी सुरक्षित भविष्य नहीं मिलेगा। इसके अलावा नई पेंशन में जीपीएफ की सुविधा भी नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में लंबे समय से पुरानी पेंशन की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है। इसके बावजूद सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी पुरानी पेंशन की मांग पूरी नहीं होगी संघर्ष जारी रहेगा।