बस में सवार युवतियां गाँजे के साथ गिरफ्तार

अल्मोड़ा। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन नया सवेरा एवम ANTI DRUG DRIVE  के तहत अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे तस्करों पर कार्यवाही करने के निर्देश पर दिनांक 23/12/2020 को थाना भतरौजख़ान के उ०नि० ललित सिंह, कानि० सतपाल सिंह, म० का० किरन, म० का० उपासना द्वारा सूचना पर मोहान चेक पोस्ट में चेकिंग के दौरान एक बस जो कि हल्दुखाल, धूमाकोट से रामनगर की ओर जा रही थी कि चेकिंग किये जाने पर रिया पुत्री पवन कुमार निवासी हजरी धामपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश, अनामिका पुत्री रोहतास निवासी जैत्रा धामपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश के पास से तीन बैग में क्रमशः 4.246 किलोग्राम  4.284किलोग्राम 4.238किलोग्राम (कुल 12.768 किलोग्राम कीमत 51,000 रुपया) बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। उ०नि० ललित सिंह ने बताया कि दोनों से पूछताछ पर पता चला कि ये धूमाकोट से गाँजा खरीदकर काशीपुर व धामपुर बेचने हेतु ले जा रहे थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version