बस के टायर के नीचे आकर युवती घायल

नैनीताल(आरएनएस)। पाडली के पास बुधवार सुबह एक युवती हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ जा रही केमू बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। शालिनी आर्या (26) पुत्री महेश चन्द्र निवासी चकविशोद पाडली से केमू बस में चढ़ रही थी, इसी बीच वह अनियंत्रित होकर गिर गई और बस के पीछे टायर के नीचे आ गई। हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। शालिनी के चीखने की आवाज सुनकर चालक ने बस को रोक दिया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल शालिनी आर्य को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया। जहां डॉ. अनिल गंगवार ने प्रथामिक उपचार के बाद घायल को 108 के माध्यम से हायर सेंटर रेफर कर दिया। डॉ. अनिल गंगवार ने बताया कि युवती के पैर बुरी कुचल गया है। घटना के बाद मौके पर वाहनों का लंबा जाम लग गया।