बुराली और बांसवाड़ा गांव में बारिश ने मचाई तबाही
चमोली(आरएनएस)। गुरुवार रात तेज बारिश और कोठियाल सैण सिंचाई विभाग के नाले ने भयंकर रूप लेकर बुराली गांव के कई घरों में तबाही मचाई। उफनते नाले से प्रभावित लोगों ने रात को ही घरों को छोड़ जान बचाने को कोठियाल सैण स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में शरण ली। नन्दानगर के बांसवाड़ा गांव में अतिवृष्टि के कारण गौशालाएं बह गई हैं। आवासीय मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। गांव की ग्राम प्रधान बिमला देवी, पूर्व सैनिक जसपाल सिंह नेगी ने बताया कि तेज बारिश के कारण ग्रामीण किसी अनहोनी की आशंका के बीच पूरी रात जागते रहे। कई ग्रामीण गदेरे के उफान पर आने के कारण अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए। गांव में आवासीय मकानों समेत गौशालाओं को काफी नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश से नन्दानगर में मोक्ष नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया। सेरा गांव के पीछे एक चट्टान के टूटकर नदी में गिरने के कारण नदी का पानी खेतों की ओर मुड़ गया। जिससे सेरा गांव के खेतों और फसलों को भारी क्षति पहुंची है। प्रभावित शिशुपाल लाल मुकेश लाल का कहना है कि प्रभावितों के सामने रहने और खाने की समस्या पौदा हो गई है।