बुजुर्ग पर जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार

पौड़ी। तहसील पौड़ी के ग्राम पंचायत बैडगांव में एक बुजुर्ग को जान से मारने की कोशिश के मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। बुजुर्ग गांव में अकेली ही रहती थी। बुजुर्ग महिला के बेटे की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने आरोपी, उसकी पत्नी व दो ब‌ेटियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया था। इसके बाद मामले की जांच रेगुलर पुलिस को सौंपी गई थी। बीती 10 अगस्त की रात को बैडगांव में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला गुड्डी देवी के साथ गांव के ही एक परिवार के सदस्यों ने जबरन घर में घुसकर मारपीट की। बुजुर्ग गुड्डी देवी के तीन बेटे हैं, जो दिल्ली रहते हैं। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना के दिए जाने के बाद बेटे गांव पहुंचे थे। बुजुर्ग महिला के बेटे अनिल कुमार ने आरोपी प्रेम प्रकाश, पत्नी मंजू देवी व उनकी दो बेटियों के खिलाफ तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने जान से मारने की कोशिश, लूटपाट, छेड़छाड़, मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद मामले की जांच रेगुलर पुलिस को सौंपी गई। महिला उपनिरीक्षक पूनम शाह ने बताया कि मामले में आरोपी प्रेमप्रकाश को उसके घर बैडगांव से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हेमकांत सेमवाल, महेशचंद्र शामिल थे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version