बुजुर्ग ने फांसी लगा खुदखुशी की

हरिद्वार। ज्वालापुर में मानसिक तनाव से जूझ रहे एक बुजुर्ग ने घर के पीछे लगे पेड़ पर फांसी लगा खुदखुशी कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। गणेश थापा (65) पुत्र करणवीर थापा, मूल निवासी दार्जिलिंग वर्तमान समय में ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजीवनगर में रह रहे थे। सुसाइड का पता शुक्रवार की सुबह चला, जब गणेश थापा अपने कमरे में नहीं मिले। इस बीच परिवार के सदस्य ने घर के पीछे जाकर देखा तो बुजुर्ग पेड़ से फांसी के फंदे से लटके हुए थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेड़ पर लटके शव को नीचे उतरवाया। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया क िबुजुर्ग पिछले काफी समय से मानसिक तनाव से जूझ रहा था। आत्महत्या की वजह मानसिक तनाव बताया जा रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!