बुजुर्ग महिला के खाते से 9.67 लाख रुपये उड़ाये

हरिद्वार। भेल कर्मचारी की बुजुर्ग पत्नी के खाते से साइबर ठगों ने 9.67 लाख रुपये उड़ा दिया। साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 लाख रुपये होल्ड करा दिए। जबकि 4.67 लाख रुपये महिला के साइबर ठगों उड़ा दिए। पुलिस के मुताबिक रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर निवासी बुजुर्ग महिला उर्मिला देवी के बैंक खाते से 9.67 लाख रुपये उड़ गए। महिला को एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। जिसके बाद उन्होंने अपनी जानकारी उन्हें बता दी। इसके बाद रुपये खाते से गायब गए। महिला ने रानीपुर पुलिस को रात में ही संपर्क किया। साइबर सेल में तैनात अरुण राठी का नंबर मिला और बातचीत हुई। महिला से अरुण ने लेन-देन का पूर्ण विवरण लिया और कार्रवाई करते हुए खाते को फ्रीज करवा दिया। खाते में उस वक्त 5 लाख रुपये थे। इन रुपयों को होल्ड करा दिया गया था। जबकि अन्य पैसों को ठग केस निकाल चुके थे। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि रुपये कहां से निकले और किन ठगों ने निकाले हैं। साइबर सेल इंचार्ज हरपाल सिंह ने बताया कि दो दिन में महिला के खाते में रुपये आ जाएंगे।

पूर्व सूबेदार के खाते से 8 लाख रुपये निकाले