बुजुर्ग महिला का एटीएम कार्ड बदलकर साठ हजार निकाले

हरिद्वार(आरएनएस)।  बुजुर्ग महिला को मदद का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदलकर साठ हजार की रकम निकाल ली गई। पीड़िता की शिकायत पर कनखल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। कनखल की विष्णु गार्डन में रहने वाली कृतिका राय ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 14 जुलाई की सुबह अपने बेटे का एटीएम कार्ड लेकर पास में ही पिन कोड जनरेट करने के लिए निर्मल संतपुरा आश्रम के पास बने पीएनबी के एटीएम गई थी। इसी दौरान एक युवक एटीएम में पहुंचा, जहां पहुंचकर युवक ने मदद का झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। भरोसा दिलाया कि उनका पिन कोड जनरेट हो गया है।