बुजुर्ग के पैसे लूटने के आरोपी की पुलिस ने की पहचान

चम्पावत। छह दिन पूर्व रिटायर्ड कर्मचारी से लूट के आरोपी की पुलिस ने पहचान कर ली है। आरोपी फिलहाल फरार चल रहा है। पुलिस ने कहा कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। टनकपुर में रिटायर्ड बुजुर्ग कर्मचारी बाबूराम से दिन-दहाड़े रुपये लूटने के आरोपी को चिह्नित करने का पुलिस ने दावा किया है। बीते सप्ताह के गुरुवार को वार्ड संख्या चार निवासी बाबू राम डाकघर से पैसा निकालने के बाद डाकघर के बाहर पैसे रुपये गिन रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए एक चोर ने झपट्टा मार कर बुजुर्ग से चार हजार रुपये लूट लिए थे। पीड़ित बुजुर्ग की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 134 के तहत मामला दर्ज किया था। प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है। आरोपी फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है। कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Exit mobile version