बिल्डर के बेटे की गुंडई, युवक पर हमला
हरिद्वार। वाहन टकराने को लेकर हुए विवाद में एक बिल्डर के पुत्र ने एक युवक की अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। युवक ने बिल्डर के पुत्र और उसके साथियों के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है। मोहल्ला कड़च्छ निवासी नवीन कुमार पुत्र विजयपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आयान उर्फ अहमद पुत्र अकबर खान निवासी अहबाबनगर ने तेज रफ्तार में चौपहिया वाहन दौड़ाते हुए खड़े वाहन में टक्कर मार दी। आरोप है कि विरोध करने पर आयान उर्फ अहमद ने अपने साथी सुभान, शाकिर, अरशद, अजमत के साथ मिलकर गाली गलौच करते हुए हत्या की धमकी दी। कुछ समय बाद उसके पिता अकबर खान ने घर पहुंचकर सुलह कराते हुए भविष्य में इस तरह की घटना न होने का भरोसा दिलाया। आरोप है कि 25 सितंबर को आयान ने ज्वालापुर इंटर कॉलेज के पास उसकी बाइक को टक्कर मारी। उसके नीचे गिरते ही उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।