
हल्द्वानी(आरएनएस)। मूल निवास और भू कानून की मांग के लिए 28 जनवरी को हल्द्वानी में होने वाली रैली बुद्ध पार्क से उत्थान मंच तक निकलेगी । गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में इस की जानकारी समन्वय संघर्ष समिति ने दी। बताया कि राज्य में सशक्त भू कानून लागू किए जाने की मांग लगातार जोर पकड़ रही हैं । राज्य के अलग अलग हिस्सों में रैलियों के बाद हल्द्वानी में स्वाभिमान रैली का आयोजन किया जा रहा हैं। कहा कि समर्थन कर रहे सभी संगठनों से संपर्क किया जा रहा हैं। रैली में कुमाऊं मंडल के सभी जिलों के हजारों युवा भागीदारी करेंगे। इस मौके पर मोहित डिमरी, सौरभ भट्ट, सुशील भट्ट, हरीश रावत, सुशील उनियाल, चारु तिवारी, भूपेंद्र कोरंगा, शैलेन्द्र दानू मौजूद रहे।





