बीटीकेआईटी में अंतरराष्ट्रीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यशाला शुरू

अल्मोड़ा। बीटीकेआईटी में सोमवार को अन्तराष्ट्रीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यशाला शुरू हो गई है। शुभारंभ करते हुए संस्थान के निदेशक प्रो़ वीएन मिश्रा ने कहा कि दो हफ्ते तक चलने वाली ऑनलाइन कार्यशाला में देश-विदेश के ख्याति प्राप्त विशेषज्ञों ने सतत विकास व नवाचार के नये-नये अनुसंधानों की जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला से प्राध्यापकों के तकनीकी शिक्षण कार्य में सुधार के साथ छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास में भी कार्यशाला सहायक सिद्ध होगी।टेक्निकल एजूकेशन क्वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम टीक्यूप के तहत आहूत कार्यशाला में प्रतिभाग के लिए अभी तक देश-विदेश के 1475 विशेषज्ञों ने पंजीकरण कराया है। इसमें रूस, डेनमार्क, फिलीपिंस, ईराक, टर्की, म्यामार, इंडोनेशिया आदि देशों के विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यशाला के प्रथम दिवस में एनआईटी कालीकट के प्रो़ आशुतोष मिश्रा, ईराक के प्रो़ अहमद ज़े ओबेड आदि ने रिसर्च तकनीकी, ईमेज प्रोसेसिंग फॉर सस्टेनेवल डेवलपमेंट, इंटरनेट यूजर बिहेबियर एनालिसिस, लैंड स्केप विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। संयोजक डा़ सचिन गौढ़ ने सभी प्रतिभागियों का आभार जताते हुए कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की। इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर वर्चुवल कार्यशाला का शुभारंभ किया। यहां प्रो़ ज्योति सक्सेना, भावना परिहार, प्रो़ अजीत सिंह, प्रो़ अनिरूद्ध गुप्ता, प्रो़ सत्येन्द्र सिंह, प्रो़ लता बिष्ट, अशोक शर्मा आदि रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!