बीटेक के छात्रों को नहीं मिल रहा एनईपी का लाभ

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में इंजीनियरिंग विभाग में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा नीति (एनईपी) का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यहां छात्र लंबे समय से बीटेक द्वितीय वर्ष में अपना ट्रेड बदलना चाह रहे हैं, लेकिन विभाग इसकी अनुमति नहीं दे रहा है। जोकि नई शिक्षा नीति-2020 का खुला उल्लंघन है। इस संदर्भ में गढ़वाल विवि में आरटीआई भी दायर की गई है, लेकिन अभी तक विवि प्रशासन ने आरटीआई का जवाब नहीं दिया है। बता दें कि पूरे देश में एनईपी वर्ष 2021 में लागू हो गई थी। जिसके प्रचार-प्रसार को लेकर सेमिनार सहित बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। लेकिन गढ़वाल विवि के बीटेक विभाग में अभी तक छात्रों को एनईपी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। छात्र अपनी मनपंसद के विषयों को चयनित नहीं कर पा रहे हैं। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिव्यांशु बहुगुणा और छात्रसंघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल ने बताया कि गढ़वाल विवि के बीटेक विभाग की ओर से छात्रों को नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रमों का लाभ नहीं दिया जा रहा है। बताया कि वर्ष 2015 में लागू सीबीसीएस पाठ्यक्रम के तहत बने नियमों को वर्ष 2021 में एनईपी लागू होते ही निरस्त कर दिया गया था। एनईपी लागू होते ही प्रवेश लेने वाले नए छात्रों के लिए बीटेक द्वितीय वर्ष में प्रवेश पर ट्रेड बदलने का विकल्प दिया गया है, लेकिन गढ़वाल विवि द्वारा नियम को दरकिनार कर छात्रों को अपने मनपंसदीदा विषय चुनने से वंचित रखा जा रहा है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!