बीएसएफ के 276 प्रशिक्षु अफसरों का साहसिक प्रशिक्षण शुरू
देहरादून। बीएसएफ के सीधी भर्ती के 276 प्रशिक्षु अधिकारियों का देहरादून में साहसिक प्रशिक्षण शुरू हो गया है। बीआईएएटी के कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने सोमवार को प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। बीएसएफ इंस्टीटयूट ऑफ एडवेंचर एंव एडवांस ट्रेनिंग (बीआईएएटी) डोईवाला देहरादून के तत्वावधान में टेकनपुर अकादमी के एसआई (डीई) प्रशिक्षु अधिकारियों को साहसिक, जोखिम और आपदाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। कमांडेंट नेगी ने बताया कि यह एडवेंचर प्रशिक्षण कार्यक्रम अलग-अलग बैच में एक अक्तूबर तक चलेगा। प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारियों को कठिन हालात का सामना करने और मनोबल ऊंचा रखने के लिए तैयार किया जाएगा। कमांडेंट ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान शिवपुरी में व्हाइट वाटर राफटिंग, मालदेवता मे रिवर क्रॉसिंग, ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर उप कमांडेंट आरएन भाटी, मनोज सुंदरियाल, पीके जोशी, एसके त्यागी व हेमंत कुमार कोठियाल, सहायक कमांडेंट लवराज सिंह, अरुण कुमार रतूड़ी व विकास, सीनियर मेडिकल ऑफिसर डा. रजनीकांत सिंह उपस्थित रहे।