बीआरओ के जवान ने होमगार्ड की वर्दी फाड़ी

ऋषिकेश(आरएनएस)।  संयुक्त यात्रा बस अड्डे के पास नो-पार्किंग में खड़ी कार को क्रेन से टो करने पर विवाद हो गया। कार सवार बीआरओ के जवान ने होमगार्ड के साथ बदलसूकी करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी। होमगार्ड ने इसकी शिकायत बस अड्डा चौकी में की। जानकारी के मुताबिक होमगार्ड ट्रैफिक पुलिस की क्रेन लेकर बस अड्डा पहुंचा था। यातायात को सुचारू रखने के लिए नो-पार्किंग में खड़ी एक कार हटाने को दो दफा लाउडस्पीकर से चेतावनी दी। बावजूद, कार के सड़क से नहीं हटने पर होमगार्ड ने क्रेन से कार को टो करने शुरू किया, तो कार सवार बीआरओ का जवान बिफर गया। आरोप है कि सरेआम बदलसूकी करते हुए उसने होमगार्ड की वर्दी फाड़ दी। विवाद में स्थानीय लोगों ने किसी तरह से बीच-बचाव किया। होमगार्ड ने बस अड्डा चौकी पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल ने बताया कि होमगार्ड के साथ बीआरओ जवान का समझौता हो गया है, जिसके बाद उन्होंने लिखित में पुलिस को समझौते की कॉपी भी दी है।

error: Share this page as it is...!!!!