ब्रेक फेल होने से चौखुटिया के पास अनियंत्रित कैंटर पलटा, दो घायल

अल्मोड़ा। खजुरानी से खीड़ा की तरफ जा रहा कैंटर तुषारी बैंड के पास अनियंत्रित होकर चट्टान से टकरा कर सड़क पर पलट गया। इसमें सवार दो लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी सीएचसी चौखुटिया में भर्ती किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को चौखुटिया के पास खजुरानी के पास कैंटर यूके 01 सीए 5505 खजुरानी से खीड़ा चौखुटिया के तरफ जा रहा था। दिन में करीब एक बजे वाहन का ब्रेक फेल हो जाने पर कैंटर वाहन तुषारी बैंड खजुरानी के पास चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया। इस पर चालक ने उसे एक कच्चे रास्ते में उतार दिया और एक चट्टान से जोरदार टक्कर के बाद सडक़ पर पलट गया। वाहन को चालक दीपक पुत्र कमल सिंह, निवासी खीड़ा चौखुटिया चला रहा था। इसमें दो अन्य व्यक्ति शिव और आंनद सिंह निवासी, खीड़ा चौखुटिया घायल हो गये, जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर सीएचसी चौखुटिया उपचार के लिए भर्ती कराया गया, हादसे में कैंटर वाहन चालक सुरक्षित है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!