ब्रह्मपुरी व लोहियानगर में नशे के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग

देहरादून(आरएनएस)। ब्रह्मपुरी लोहियानगर क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों में लगातार बिक रहे नशे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय निवासियों ने पटेलनगर थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।निवर्तमान भाजपा पार्षद सतीश कश्यप की अगुवाई में स्थानीय निवासी पटेलनगर थाना पहुंचे और पुलिस से ब्रह्मपुरी वार्ड 74, लोहियानगर वार्ड 75 व उनकी सीमाओं से लगते हुए क्षेत्र में आने वाली बस्तियों में रहने वाले आम जनमानस को नशा तस्करों की वजह से हो रही परेशानी की समस्या को उठाया। सतीश कश्यप ने कहा कि क्षेत्र में बिक रहे नशे से क्षेत्र में रहने वाले युवक, युवतियां व बच्चे नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय लोग बराबर पुलिस को सूचना देते रहते हैं। मगर पुलिस द्वारा इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। जिससे लोगों में पुलिस के खिलाफ भी आक्रोश पनप रहा है। स्थिति ये है कि क्षेत्र में जगह जगह नशा बिक रहा है। उन्होंने चेतावनी दी यदि पुलिस ने जल्द कार्रवाई न की तो क्षेत्र में आंदोलन शुरू किया जाएगा। लोगों का कहना है कि नशा बेचने वालों का नेटवर्क इतना मजबूत है कि यदि कोई टोका टोकी करता है तो यह लोग अपनी पूरी ताकत के साथ उन पर हमला भी करते हैं। इससे लोगों में भय भी व्याप्त है। क्षेत्रीय लोगों ने चीता पुलिस को सक्रिय करने व क्षेत्र में गश्त की मांग भी की है। मौके पर कौशैलेन्द्र सिंह, मुनफैत, अनिल सिंह चौहान, सुशील कुमार, प्रदीप सिंह, आसिम अली आदि मौजूद रहे।