बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षितों ने मांगों को लेकर किया सीएम आवास कूच

देहरादून। हर विद्यालय में व्यायाम शिक्षकों की नियुक्ति समेत अन्य मांगों को लेकर बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षितों ने सोमवार को परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास कूच किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें कनक चौक पर ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। इस पर प्रशिक्षित बैरिकेडिंग के पास ही धरने पर बैठ गए।
बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के बैनर तले प्रदेशभर से जुटे बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित परेड ग्राउंड में एकत्र हुए। यहां संगठन के पदाधिकारियों ने सरकार पर उनकी मांगों की अनदेखा करने का आरोप लगाया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चंद्र पांडेय ने मांग की कि प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय में व्यायाम शिक्षक की नियुक्ति अनिवार्य रूप से की जाए। साथ ही शारीरिक शिक्षा विषय को कक्षा एक से 12 तक अनिवार्य किया जाए। इसके साथ ही कहा कि राज्य के प्रशिक्षित बेरोजगारों को हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाए यानी भर्ती के लिए आयु सीमा 42 वर्ष से बढ़ाकर 45 वर्ष की जाए। इस दौरान माया जोशी, हरीश पंवार, हरेंद्र खत्री, अनूप तिवारी, जगमोहन रावत आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version