वाहन दुर्घटनाग्रस्त; एक की मौत, 05 घायल

हल्द्वानी। गरमपानी-भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के जौरासी के पास सोमवार सुबह हल्द्वानी से डीडीहाट जा रही एक ईकोमेट कार में चालक को नींद की झपकी आने के चलते अचानक कोसी नदी में जा गिरी, जिसमें सवार 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सुबह का समय होने तथा सुनसान रास्ता होने के चलते लोगों को घटना की सूचना नहीं मिल पाई तथा वाहन में सवार एक घायल द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद सड़क में पहुँच कर एक बस को रोक कर घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद बस चालक द्वारा इसकी सूचना खैरना चौकी को दी गई, जिसके बाद खैरना चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार तथा प्रयाग जोशी द्वारा अपनी टीम तथा एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुँच गए तथा सभी घायलों का रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग में लाया गया। जिसके बाद सभी घायलों को चालक हरीश कुमार पुत्र जोगाराम उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम मानीपुर पोस्ट राईआगर थाना बेरीनाग जिला पिथौरागढ़, सूरज सिंह पुत्र पान सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कांडे किरोली थाना बेरीनाग जिला पिथौरागढ़, जितेंद्र डसीला पुत्र राम सिंह डसीला निवासी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सुकलाड़ी थाना बेरीनाग जिला पिथौरागढ़, संतोष कुमार मेहर पुत्र मेहर कुमार मेहर उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम धौला बलिया थाना बेरीनाग जिला पिथौरागढ़, हरीश कुमार पुत्र तारा राम उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बेलकोट थाना बेरीनाग जिला पिथौरागढ़ तथा छतर सिंह खड़ायत पुत्र डिगर सिंह खड़ायत उम्र 31 निवासी ग्राम डीडीहाट थाना डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ को निजी वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुँचाया गया। जहाँ चिकित्सक द्वारा छतर सिंह खड़ायत को मृत घोषित कर दिया गया। तथा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जिसमें चालक हरीश कुमार तथा सूरज सिंह को चोट गम्भीर जान कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जिसमें चालक हरीश कुमार की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार छतर सिंह दिनेशपुर रुद्रपुर में अपने मकान का कार्य करवा कर घर जा रहा था जिसमें देर रात हल्द्वानी से घर को निकले थे जिसमें रास्ते मे आते समय हादसे में जान चले गए। वहीं वाहन में सवार घायलों ने बताया कि सुनसान रास्ता होने तथा सुबह वाहनों की आवाजाही ना होने के चलते किसी को घटना की सूचना नहीं मिल पाई, जिससे छतर सिंह की जान चली गई। छतर सिंह अपने पीछे पत्नी तथा एक 6 साल के बच्चे को रोता बिलखता छोड़ गए।
चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंच गया जिसमें पुलिस बल तथा एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी हो जाएगा जिसमें चिकित्सक द्वारा छतर सिंह को मृत घोषित किया गया, जिसमे परिजनों को बुला कर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।