28/03/2023
अवैध खनन में छापेमारी, दो वाहन किए सीज
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव एककड कला में हाइवे पर मिट्टी डालने के दौरान अवैध खनन करने की शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक डंपर व एक जेसीबी को पकड़ा है। पकड़े गये वाहनों को पुलिस के सुपुर्द कर सीज की कार्रवाई की गई है। सोमवार देर शाम को राजस्व विभाग की टीम ने अनुमति की आड़ में चल रहे मिट्टी के अवैध खनन पर छापेमारी की। नायब तहसीलदार रमेश चंद्र नौटियाल ने बताया कि एक डंपर और एक जेसीबी को पकड़ कर अवैध खनन में कार्यवाही करते हुए पथरी थाने के सुपुर्द किया है। एसओ पवन डिमरी ने बताया राजस्व विभाग द्वारा सुपुर्द गाड़ियों को सीज किया गया है।